भागलपुर, जनवरी 24 -- सहरसा। सहरसा पावर हाउस 33 केवी मेन बसबार मरम्मति एवं स्विच लगाने का कार्य करने के कारण 25 जनवरी को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल सहरसा (शहरी) ने बताया की पुराना पावर हाउस सब स्टेशन 33/11 के०भी० से निकलने वाले विद्युत टाउन 1 फीडर के शंकर चौक, दहलान चौक, महावीर चौक, एवं कपड़ा पट्टी ,डीबी रोड एवं बैजनाथपुर फीडर के सभी क्षेत्र की आपूर्ति 10 बजे सुबह से 03 बजे शाम तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। विद्युत कार्यपालक अभियंता अमित कुमार विद्युत अभियंता,के द्वारा उपभोक्ताओ से आग्रह किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लेंगे। मरम्मति के दौरान तकनीकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया गया है। इससे कई क्षे...