भागलपुर, नवम्बर 2 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 6 नवंबर को आयोजित मतदान के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सहरसा द्वारा विधि व्यवस्था के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराये जाने हेतु सभी प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, जहाँ मतदान केन्द्र अवस्थित है, के प्रधानाध्यापक को निम्नलिखित निदेश दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश तहत डीईओ ने सभी सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी कर मतदान केन्द्र वाले विद्यालय मतदान तिथि तक निर्बाध रूप से खुला रखने को कहा है। डीईओ ने पत्र में कहा कि मतदान केन्द्र के परिसर में मौजूद मलवा अर्थात ईट, पत्थर, बालू, सिमेंट, छड़ इत्यादि को अविलम्ब हटा दिया जाय ताकि मतद...