भागलपुर, अक्टूबर 12 -- सहरसा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र स्वीप सहरसा के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को चुनाव पाठशाला कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक कर आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करना था। 77-महिषी विधानसभा क्षेत्र के महिषी एवं नवहट्टा प्रखंड के अंतर्गत भाग संख्या 78, 72, 83, 119 एवं 316 पर संबंधित बीएलओ द्वारा चुनाव पाठशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मतदाताओं ने मतदान के महत्व को समझते हुए शत-प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया। वहीं 75-सहरसा विधानसभा क्षेत्र के कहरा प्रखंड अंतर्गत भाग संख्या 42, 43, 44, 46, 48 एवं 49 पर भी बीएलओ द्वारा चुनाव पाठशाला का गठन किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाताओं ने उल्लासपूर्वक भाग लिया औ...