भागलपुर, अगस्त 29 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में डेमोंस्ट्रेशन वैन का संचालन किया जा रहा है, ताकि मतदाता ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों के प्रयोग से सीधे तौर पर परिचित हो सकें। वैन के माध्यम से निर्वाचन आयोग की ओर से हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण प्रणाली अपनाई गई है, जिससे आम लोग स्वयं बटन दबाकर मतदान प्रक्रिया को समझ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और भरोसेमंद बनाना है। डेमोंस्ट्रेशन वैन गांव-गांव एवं पंचायत स्तर तक पहुँच रही है। इस दौरान निर्वाचन कर्मी लोगों को ईवीएम और वीवीपैट के प्रत्येक चरण की जानकारी दे रहे हैं तथा शंकाओं का समाधान भी कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की पहल से उन्हें मतदान पद्धति को समझने में आसानी हो रही है और मतदान को लेकर किसी तरह...