भागलपुर, सितम्बर 21 -- सहरसा। मिथिला की सांस्कृतिक विरासत और लोक परंपराओं की झलक दिखाने के उद्देश्य से सहरसा जिले के महिषी मुख्यालय स्थित राजकमल क्रीड़ा मैदान में 23 से 25 सितंबर तक पर्यटन विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय उग्रतारा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारी जिला प्रशासन एवं जिला कला संस्कृति विभाग की देखरेख में जोर-शोर से चल रही है। तीन दिनों तक चलने वाला यह महोत्सव स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुतियों से सजेगा। महोत्सव का शुभारंभ 23 सितंबर की सुबह वेद विद्या केंद्र महिषी के बच्चों द्वारा मंत्रोच्चार से होगा। इसके बाद जिले के वरीय पदाधिकारी और आमंत्रित अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसी क्रम में स्मारिका का विमोचन और अतिथियों का सं...