भागलपुर, मई 28 -- सहरसा।भारतीय स्टेट बैंकग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा मंडल कारा सहरसा में 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण का शुभारंभ सहायक अधीक्षक पंकज कुमार,सहायक जेल अधीक्षक अभिनंदन कुमार फैकल्टी राहुल कुमार सहित अन्य द्वारा दीपप्रज्वलन किया गया।फैकल्टी राहुल कुमार द्वारा बताया कि प्रशिक्षण के बाद उनको रोजगार में बढ़ावा देने के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। ताकि वो लोग भी अधिक आमदनी कर अपने परिवार का भरण पोषण सही से कर सके। यह प्रशिक्षण 26-05-2025 से 07-06-2025 प्रशिक्षण में कुल 35 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।इस प्रशिक्षण में मंडल कारा सहरसा के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।यह प्रशिक्षण पूर्णत:निशुल्क है।उन्होंने कहा की बंदी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।ताकि बाहर निकालने के बाद वह गलत काम करने से बचें और अपने रोजगार के प्रति जा...