भागलपुर, जुलाई 3 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा थाना पुलिस ने दुम्मा गांव के अपहृत युवक को सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के गेलिया गांव से शादीशुदा हालत में बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दुम्मा गांव निवासी आनंदी यादव ने बड़े पुत्र के ससुराल वालों पर छोटे पुत्र मनोहर यादव के अपहरण करने की आशंका जताते बरामदगी की मांग की थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पिपरा थाना क्षेत्र के गेलिया गांव से मनोहर यादव को बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार भाई के ससुराल वालों ने भाभी से ही मनोहर की शादी कर दी है। दोनों ने पुलिस से शादी कर लेने की बात बताई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में मनोहर यादव को अग्रतर कार्रवाई के लिये न्यायालय भेज दिया गया है। मायके छोड़ने गई भाभी के साथ देवर की शादी कर देने की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय है...