भागलपुर, सितम्बर 15 -- कहरा, एक संवाददाता। चैनपुर में लक्ष्मी नारायण (विष्णु) मन्दिर को भव्य एवं आकर्षक बनाया जाएगा। रविवार को श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर पुनःनिर्माण सह सेवा समिति की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सार्वजनिक सहयोग से करीब एक करोड़ की लागत से त्रिस्तरीय मन्दिर बनवाने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष राम चन्द्र ठाकुर के अनुसार भागीरथ ठाकुर इस गांव के प्रथम आदि पुरुष हैं। गांव के स्थापना काल में उनके द्वारा ही पूजा करने के लिए यहां तुलसी चौड़ा बनवाया गया था। पूर्व में यहां फूस घर में विष्णु भगवान की पूजा श्रद्धांलुओं के द्वारा की जाती थी। बाद में यहां खपरैल का घर बनवाया गया । वर्तमान समय में यह पूजा स्थल छोटा पक्का के रूप में है। इसमन्दिर में वर्ष 1997 में गांव के ही एक बेटी मीरा देवी के द्वारा भगवान विष्णु एवं मां लक्ष्मी क...