भागलपुर, मई 14 -- सोनवर्षा राज एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर बालू टोला में श्री श्री 108 जय बाबा धर्मराज विश्व कल्याणर्थ हेतु तीन दिवसीय 180 वाँ बिहार राज्य भगैत महासम्मेलन का आयोजन बिजेंद्र साह उर्फ बिजली के द्वारा कराया जा रहा है।जिसको लेकर बुधवार को सभापति दाहु पंजियार विशनपुर के अगुवाई में भव्य कलश व शोभायात्रा निकाली गई।101 कुवांरी कन्या और महिलाओं के द्वारा यज्ञ स्थल से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश लेकर गाजेबाजे व भजन कीर्तन के साथ पूरे गांव का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पहुंचा।भगवान के जयकारे से माहौल भक्ति मय बना हुआ था।आयोजित तीन दिवसीय भगैत महासम्मेलन को लेकर सम्मेलनकर्ता विजेंद्र साह ने बताया कि बुधवार से प्रारंभ महासम्मेलन से पहले कलश व शोभायात्रा के उपरांत दो बजे से सम्मेलन प्रारंभ होगा।और उसका विसर्जन शुक्रवार को किया जाएग...