भागलपुर, फरवरी 27 -- कहरा, एक संवाददाता। राज्य के कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर बुधवार को देवना में आयोजित एक दिवसीय वाणेश्वर महोत्सव में कलाकारों ने एक से एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सारेगामापा के प्रतिभागी जय झा ने जय काली कलकते वाली जय काली एवं मेरे शंकर आ भोले नाथ अंग मे भस्म लगाए डम डम डमरू बजाए भजन की प्रस्तुति कर संगीत कार्यक्रम की शुरुआत की। एक हसीना थी एक दीवाना था। होली खेले रघुवीरा जगत मे होली खेले रघुवीरा, मैथली भजन एहेन सुन्दर मिथिला धाम दोसर पाएब कोन ठाम दूल्हा दुल्हिन सीता राम जनक पुर मे सहित अन्य गीतों की प्रस्तुति कर दर्शकों का भरपुर मनोरंजन किया। जय झा की प्रस्तुति देखने महोत्सव मे काफी संख्या मे क्षेत्रीय दर्शक विशेषकर महोत्सव मे युवा दर्शक आए। वहीं कई राज्य स्तरी...