भागलपुर, जून 5 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्रों के द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। गुरूवार को कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह ने करते कहा कि अगर धरती को रहने लायक बनाना है तो प्रत्येक मनुष्य को पौधा लगाना चाहिए, बेहतर भविष्य के लिए हम सब मिलकर पौधा लगाने का संकल्प ले I महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ कपिल देव पासवान ने कहा कि पौधा लगाओ और जीवन पाओ होने वाले पीढ़ी को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक मनुष्य को कम से कम दो पौधा लगाना चाहिए। शिक्षिकेत्तर कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि पेड़ कटते जा रहे हैं जिससे वर्षा काम हो रहा है गर्मी बढ़ती जा रही है हम ...