भागलपुर, अप्रैल 30 -- बेटी के जन्म पर किया अनोखा स्वागत बना मिसाल सिमरी बख्तियारपुर नगरवासियों के दिलों को छू गई ये खुशी पिता ने कहा वर्षों से घर में बेटी का था इंतजार सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। एक ओर जहां बेटियों के जन्म पर कई लोग मायूस हो जाते हैं वहीं दूसरी ओर एक पिता ने अपनी नवजात बेटी के जन्म एवं उसके घर आगमन को यादगारबना दिया। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के हटिया गाछी क्षेत्र के गलियों में खुशियों की गूंज, ढोल-नगाड़ों की ताल और आतिशबाजी की रौशनी से एक पिता ने अपनी नवजात बेटी का स्वागत इस कदर किया कि पूरा शहर देखता रह गया। नवजात बेटी के जन्म पर पिता नितेश कुमार ने अस्पताल से घर तक के सफर को एक उत्सव में बदल दिया। अस्पताल से घर तक ले जाने वाले वाहन को दुल्हन की तरह सजाया गया और ढोल-नगाड़ों के साथ मां-बेटी को गर्व और स्न...