भागलपुर, अप्रैल 24 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन गुरुवार को सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए दौड़ी। उदघाटन स्पेशल ट्रेन को मधुबनी के झंझारपुर सभा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सहरसा स्टेशन पर आयोजित सादे समारोह में सांसद दिनेशचन्द्र यादव, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन थ्री उत्कर्ष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जैसे ही ट्रेन 12.23 बजे रवाना हुई हाथ हिलाकर सभी ने स्वागत किया। अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन के परिचालन से श्रमिकों को फायदा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...