भागलपुर, जनवरी 11 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। बिहरा पटोरी बाजार अवस्थित मां ज्वेलर्स दूकान में अज्ञात चोर द्वारा सेटर और लौकर तोडकर चोरी का मामला आया है। पीडित दूकानदार मिथुन कुमार ठाकुर के अनुसार चोर द्वारा लगभग आठ लाख रूपये के जेवरात चोरी करने की बात बताई गई है। रविवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान इस तरह की घटना की बात सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही बिहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। बिहरा थाना पुलिस द्वारा घटना से संबंधित जानकारी सहित अन्य जानकारी पीडित दुकानदार से ली गई। पीडित दुकानदार द्वारा आवेदन देने की प्रकिया की जा रही है। बताया जा रहा है कि दुकान में ग्राहक के पुराने जेवर थे जो लोकर में बंद था उसे काटकर इस तरह की चोरी की गई है। बिहरा पटोरी बाजार में ज्वेलर्स दुकान में लगातार हो रही चोरी की घटना से स्थानीय...