भागलपुर, जून 29 -- सहरसा, नगर संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के सपटियाही वार्ड छह में शनिवार की देर रात करीब दस बजे शॉट सर्किट की वजह से एक फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन प्रयास में विफल रहने पर अग्निशमन विभाग की जानकारी दी गई। मामले की जानकारी मिलने पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर जाकर छानबीन किया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ हीं समय में देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।आग की तेज लपटों को देखकर काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा। आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित दुकानदार राजकिशोर यादव ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...