भागलपुर, जून 30 -- सहरसा, बिजली कनेक्शन कटने के नाम पर साइबर ठग द्वारा 31 हजार रुपये साइबर ठगी कर लिया गया। सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के अमरपुर वार्ड छह निवासी सुभाष भगत की पत्नी रीणा देवी ने बताया कि 7209846983 मोबाइल फोन नबंर से काॅल आया और कहा कि बिजली कनेक्शन कटने वाला है। रिचार्ज किजिए। महिला ने बताया कि इसी दौरान 27 हजार रूपये और दो बार मे करीब चार हजार रुपए साइबर ठगी कर लिया गया। पीड़ित ने साइबर क्राइम नंबर पर शिकायत दर्ज कराते हुए साइबर थाना में आवेदन देकर कार्रावाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...