भागलपुर, मई 19 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिजलपुर गांव से 18 दिन पूर्व भगाई गई नाबालिग लड़की अबतक बरामद नहीं हुई है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने जिले के वरीय अधिकारियों को एक आवेदन देकर अपनी नाबालिग लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग की है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि 18 दिन बीत जाने के बाद भी एक ओर जहां लड़की बरामद नहीं हुई है वहीं इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित पिता ने शक जताया है कि कहीं मेरी पुत्री की हत्या या फिर उसके साथ कोई गलत कार्य नहीं हो गया हो। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुये इस मामले में समुचित पहल की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...