भागलपुर, जून 8 -- कहरा। रोहणी नक्षत्र बीत गया। बोरिंग की ब्यवस्था रहे अधिकतर किसान खेतों का पटवन करवा खरीफ धान के बिचरा के लिए खेतोँ में धान का बीज डाला।रोहणी एवं मृगिसरा नक्षत्र का बिचरा सर्वोतम माना जाता है। जानकारी के अनुसार रविवार के सुबह मृगिसरा नक्षत्र प्रवेश कर रहा है। बोरिंग की व्यवस्था नहीं रहने बाले अधिकतर किसान बिचरा के लिए खेतों की तैयारी कर इन्द्र भगवान की आस देख रहे हैं। यह बतादें कि राज्य सरकार के निर्देश पर 1983-84 के दशक में अधिकतर किसानों को बांस बोरिंग लगाने के लिए प्रखण्ड कार्यालय से अनुदानित मुल्य पर लोहा का पाइप दिया गया था। खेत में 40 वर्ष पूर्व लगाए गए सभी बोरिंग बर्वाद हो गया है। अब बहियार में कहीं - कहीं बोरिंग है। सरकार द्वारा खेतों में बोरिंग लगाने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। लेकिन संबंधित विभागीय प...