भागलपुर, जून 12 -- सहरसा, निज संवाददाता। विश्व बालश्रम निषेध दिवस के अवसर पर जीविका जिला कार्यालय में विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने जीविका कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मियों को बालश्रम उन्मूलन का संकल्प दिलाया। सभी कर्मियों ने शपथ ली कि वे न तो स्वयं बालश्रम का समर्थन करेंगे और न ही किसी भी रूप में 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से कार्य कराएंगे। व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में यह सुनिश्चित करेंगे कि बालश्रम को पूरी तरह समाप्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए ।कार्यक्रम को संबोधित करते जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि बालश्रम न केवल बच्चों के अधिकारों का उल्लंघन है, बल्कि उनके भविष्य को भी अंधकारमय बना देता है । उन्होंने कहा कि हमें समाज में जागरूकता फैलाकर...