भागलपुर, अक्टूबर 4 -- पतरघट । एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है। खेतों में हरियाली झलकने लगी है और किसानों को धान की अच्छी उपज की उम्मीद जगी है। पिछले दिनों धान की फसल पानी के अभाव में सूखने लगी थी। किसानों को बाली निकलवाने के लिए दिन-रात पंपसेट का सहारा लेना पड़ रहा था। खेतों में दरारें पड़ने लगी थीं और फसल गंवरा अवस्था में ठहर गई थी। किसान मौसम की बेरुखी से चिंतित थे। लेकिन अब बारिश से खेतों में नमी बढ़ी है और धान की फसल में नई जान आ गई है। किसानों ने राहत की सांस ली है। साथ ही, लगातार गर्मी से परेशान लोगों को भी ठंडक और आराम मिला है। हालांकि, खराब मौसम की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित रहने से ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...