भागलपुर, जून 5 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बारा गांव से लगभग दो सप्ताह पूर्व भगाई गई नाबालिग लड़की को बिहरा थाना पुलिस ने रहुआ चौक के पास से बरामद किया। कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बारा गांव से भगाई नाबालिग लड़की रहुआ चौक के पास है। सूचना के आधार पर पुलिस ने लड़की को बरामद किया। थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि लड़की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि 25 मई को बारा गांव से एक सोलह वर्षीय नाबालिग लड़की को बहलाफुसलाकर भगा लिया गया था। पीड़ित पिता ने बिहरा थाना में एक आवेदन देते हुये गांव के ही रोहित कामत सहित अन्य पर लड़की को भगाने का आरोप लगाया था। पीड़ित पिता ने पुलिस से अपनी नाबालिग लड़की के सकुशल बरामदगी की मांग की थी। आवेद...