भागलपुर, जनवरी 1 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। नगर परिषद क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को नववर्ष 2026 का स्वागत पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। सुबह में घने कुहासे बावजूद बाबा मटेश्वरधाम मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं। वहीं बच्चों और युवाओं में पिकनिक को लेकर खासा उत्साह रहा। पूजा स्थलों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़: नववर्ष के प्रथम दिन अनुमंडलवासियों ने पूरे उत्साह के साथ ईश्वर की आराधना कर वर्ष को शुभ बनाने की कामना की। अहले सुबह से ही लोग अपने इष्ट-मित्रों और परिजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते नजर आए, वहीं परिवार संग मंदिरों में पूजा-अर्चना में भी लीन रहे। क्षेत्र के सभी प्रमुख मंदिरों में अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी रही। सिमरी बख्तियारपुर के प्रसिद्ध मटेश्वर धाम ...