भागलपुर, अगस्त 3 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। सावन की अन्तिम सोमवारी को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। बाबा गौरीशंकर स्थान बिहरा में इस मौके पर भक्तों की काफी भीड़ जुटेगी। कांवडियों की टोली मुंगेर से गंगाजल लाकर जलाभिषेक करेंगें। भक्तिमय माहौल में गाजेबाजे के साथ गंगाजल लाने कावंड़ियों की टोली निकल गई है। बाबा गौरीशंकर स्थान बिहरा सहित विभिन्न मंदिरों एवं शिवालयों को सजाया गया है। अन्तिम सोमवारी पर पंचगछिया में गायक सोहन झा द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति की जायेगी। इस मौके पर जगह-जगह पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है। सावन की अन्तिम सोमवारी को लेकर लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...