सुपौल, जुलाई 29 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। नगर पंचायत नवहट्टा स्थित मुख्य सड़क किनारे बांस के खुंटे व पेड़ पर जमीन को छुते बिजली की तार से हों रही बिजली आपूर्ति परेशानी का सबब बना हुआ है। महीनों से बिजली उपभोक्ताओं को भटारही नहर किनारे से पांच सौ मीटर से अधिक की दुरी में बांस का खुंटा व पेड़ के सहारे बिजली जलाने की मजबूरी बनी हुई है। बिजली उपभोक्ताओं के घरों से पांच सौ मीटर दूर लगें बिजली पोल से बिजली कनेक्शन दी गई थी और जल्द ही नजदीक में बिजली पोल लगाने का आश्वासन विभाग द्वारा दिया गया था लेकिन महीनों से पोल से आपुर्ति नही हो पा रही है। लंबी दूरी से हरे भरे पेड पर लटकती बिजली की तार सड़क के महज कुछ फीट की दुरी पर होने से अक्सर जानवर करंट की चपेट में आ जाते हैं। गाड़ी हो अथवा खेत से काम कर देर शाम लौट रहे किसान भी कई बार बिजली का करंट लगने...