भागलपुर, अगस्त 24 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड के बलुआहा मध्य विद्यालय परिसर में एक समारोह आयोजित कर विद्यालय से स्थानांतरित हुए शिक्षक को विदाई तथा इस स्कूल में योगदान देने वाले नए शिक्षकों का स्वागत किया गया। स्कूल के हेडमास्टर विकास कुमार की अध्यक्षता एवं सुशील कुमार सुमन के संचालन में हुए समारोह में विगत 17 वर्षों से शिक्षा सेवा देकर स्थानांतरित हुए शिक्षक सुतीक्ष्ण कुमार दीक्षित को अंग वस्त्र देकर विदाई दी गई, जबकि स्कूल में स्थान्तरित होने के बाद योगदान देने वाले शिक्षक कुंदन कुमार, शिवम प्रिय एवं रामचंद्र पंडित का मिथिला संस्कृति के अनुसार पाग चादर देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के हेडमास्टर सहित मुख्य अतिथि डीडीओ विजय कुमार पासवान एवं मध्य विद्यालय कोठिया के हेडमास्टर अनिल कुमार भारती ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता के अपने कर्त...