भागलपुर, अगस्त 24 -- कहरा, एक संवाददाता। बनगांव में परमहंस लक्ष्मीनाथ गोसाई जी द्वारा लगभग दो सौ वर्ष पूर्व शुरू किए गए कृष्ण जन्माष्टमी मेला को हाल ही में राजकीय मान्यता मिली है। इस मेला के आयोजन के लिए अधिक जगह की आवश्यकता है, लेकिन कुटी परिसर की जमीन कई स्थानों पर अतिक्रमित हो चुकी है। श्रद्धालुओं और आयोजकों ने कुटी परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराने की सख्त मांग की है। गोसाई जी द्वारा आरंभ किए गए कृष्ण जन्माष्टमी और होली के पर्व साम्प्रदायिक एकता और पारंपरिक रीति-रिवाजों के प्रतीक माने जाते हैं। इनके कारण आज भी लाखों श्रद्धालु दूर-दूर से बनगांव में मेला में पूजा-अर्चना करने आते हैं। हालांकि, कुटी परिसर धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है। नियमों के अनुसार आध्यात्मिक स्थलों की जमीन का अन्य उपयोग निषिद्ध है। इसके बावजूद, कुटी परिसर में अनाधिकृत नल ...