भागलपुर, जुलाई 2 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर निगम तहत कई मोहल्ले ऐसे है जिस मोहल्ले की सड़क पर कई दिनों से पानी जमा है। जलजमाव के कारण लोगों को खासे परेशानी हो रही है। खासकर कहरा ब्लॉक रोड से साक्षी मेडिकल की ओर जाने वाली वार्ड संख्या 36 बटराहा मुख्य सड़क में विगत 15 दिनों से जलजमाव है। स्थानीय मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पन्द्रह दिन पूर्व हुई बारिश के बाद जमा पानी की निकासी नहीं हुई। इस बीच धूप निकलने से थोड़ी बहुत पानी सूख गई। लेकिन फिर बारिश ने जलजमाव की परेशानी बढ़ा दी है। पानी जमा रहने से आसपास के लोग बीमार पड़ने लगे है। सबसे विकट स्थिति स्थानीय बच्चों की हो रही है। बच्चों को पैदल स्कूल जाने आने में जलजमाव के बीच आवाजाही करना पड़ता है। जिससे कई छात्र जमा गंदा पानी से बुखार से पीड़ित होने लगे हैं। लोगों ने बताया कि धूप निकलन...