भागलपुर, जून 8 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक संवाददाता। स्कूलों में गर्मी छुट्टी होने के बाद बंद स्कूल प्रांगण नशेरियों के लिए अड्डा बन गया है। बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्रों में कई स्कूल पर नशेरियों का शाम ढलते ही जमावरा लगने की बात सामने आ रही है। प्रखंड के मध्य विद्यालय मुंदीचक के परिसर सहित एक-दो कमरे में नशेरियों के द्वारा फैलाए गए गंदगी का सोशल मीडिया पर वीडीयो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि स्कूल प्रांगण सहित कई कमरे में गंदगियों का अंबार लगा हुआ है। स्मैक, कॉरेक्स, सिगरेट सहित अन्य चीजें बिखरी पड़ी है। ग्रामीणों की मानें तो जब से गर्मी छुट्टी स्कूल में हुई है तब से शाम ढ़लते ही युवा वर्ग के नशेरियों का जमावरा होना शुरू हो जाता है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेन्द्र ने बताया कि किसी के द्वारा ऐसी सूचना नहीं दी ...