भागलपुर, दिसम्बर 4 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को गति देने के उद्देश्य से सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद के मुख्य बाजार स्थित दुर्गा स्थान परिसर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क रात्रि रक्त संग्रह शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर फाइलेरिया नियंत्रण इकाई, सहरसा की निगरानी में संपन्न हुआ। शिविर में स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर के लोगों का रात में रक्त नमूना संग्रह कर जांच की। विशेषज्ञों के अनुसार रात्रीकाल में लिए गए नमूने फाइलेरिया संक्रमण की सटीक स्थिति बताते हैं। शिविर के दौरान कुल 147 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए, जिनकी जांच सिमरी बख्तियारपुर लैबोरेटरी में की जा रही है। आने वाले दिनों में इन्हीं रिपोर्टों के आधार पर दवा वितरण एवं उन्मूलन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाया जाएगा।...