अररिया, जनवरी 27 -- सहरसा। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से दरभंगा जिले के विभिन्न पंचायतों में विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। एमडीए राउंड तहत 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए सभाओं का आयोजन किया गया।बैठकों में मुखिया, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य, जीविका दीदियां, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक आदि रहे।बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधियों ने एमडीए के उद्देश्य, महत्व, लक्षित लाभार्थियों, दवा सेवन की प्रक्रिया एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी साझा किया।अपील की गई कि सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग करें। कार्यक्रम में विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन विषय पर पेंटिंग प्रदर्शनी, रैली एवं प्रभात फेरी जैसी गतिविधियों का आयोजन कर जागरूकता का सं...