अररिया, फरवरी 18 -- सहरसा, नगर संवाददाता 10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन के तहत जिले में चल रहे सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव और सिटी मैनेजर अभिसार कुमार कश्यप के सहयोग से नगर निगम द्वारा प्रमुख चौक-चौराहों पर डिस्प्ले स्क्रीन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, 47 कचरा वाहनों के जरिए ऑडियो संदेश प्रसारित कर लोगों को फाइलेरिया से बचाव और दवा सेवन के प्रति जागरूक किया जा रहा है।नगर निगम द्वारा इस अभियान को व्यापक स्तर पर पहुंचाने के लिए विभिन्न रणनीतियां अपनाई जा रही हैं। नगर क्षेत्र के थाना चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, कलेक्ट्रेट, शंकर चौक, सुभाष चौक, महावीर चौक पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से फाइलेरिया से बचाव संबंधी सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं।वहीं 47 कचरा वाहनों...