भागलपुर, दिसम्बर 5 -- नवहट्टा, एक संवाददाता।‌ बीते माह हुई अतिवृष्टि के दौरान बड़े पैमाने पर धान फसल की हुई क्षति को लेकर प्रशासन द्वारा की गई भौतिक सत्यापन आकलन में पुनर्विचार को लेकर डीएम से मिल कर जांच की मांग उठाई गई है। जदयू प्रदेश राजनीतिक सलाहकार सदस्य सुनील कुमार सिंह बीजेपी जिला मंत्री पंकज पाठक व पाषर्द प्रतिनिधि अरुणेश कुमार सिंह ने डीएम को दी गई ज्ञापन में स्थानीय प्रशासन द्वारा फसल क्षति प्रतिवेदन में नगर पंचायत नवहट्टा, खड़का तेलवा पंचायत व मुरादपुर पंचायत के किसानों को वंचित रखने का आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि अतिवृष्टि के कारण तटबंध बाहर के पंचायतों व नगर पंचायत नवहट्टा में की गई धान की खेती डुब गई है जिस कारण खेतों में लगा फसल काटने को मजदूर भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। तैयार हो चुकी धान का फसल पानी के बहाव में डुब जान...