भागलपुर, दिसम्बर 28 -- सलखुआ, संवाद सूत्र। सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबंध के अंदर लाखों रुपए की लागत से निर्मित अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र कबीरा धाप बाजार कई बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है। मालूम हो कि विगत कुछ माह पूर्व ही चमचमाती लाखों रुपए की लागत से निर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र की उद्धघाटन हुई थी। जिसमें एएनएम सहित डॉक्टरों की नियुक्ति की गई। लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता रवैया के कारण डॉक्टर अस्पताल को छोड़कर गायब रहना शुरू कर दिए। जानकारी अनुसार प्रखंड अंतर्गत दियारा क्षेत्र में मात्र एक ही उपस्वास्थ्य केंद्र रहने के कारण दूर-दूर से गर्भवती महिलाएं प्रसव के लिए कबीरा-धाप पहुंचती है। जिसमें जरूरी आने वाले उपकरण जैसे ब्लड जांच के लिए मशीन, बीपी मशीन सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं की कमी से प्रसव कराने आये गर्भवतियों को काफी पीड...