भागलपुर, मार्च 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता। पुलिस सेवा से इस्तीफा देने के बाद पहली बार सहरसा पहुंचे पूर्व आईपीएस और कोसी रेंज के पूर्व डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने रन फॉर सेल्फ कार्यक्रम की शुरुआत की । जिसमें बड़ी संख्या में शामिल युवाओं ने जोश-खरोश के साथ पूर्व आईपीएस के साथ उनके साथ दौड़े। यह दौड़ हवाई अड्डा मैदान से सुबह सात से शुरू हुआ। जो पटेल मैदान स्थित विशवशरैया चौक, केंदीय विद्यालय, अम्बेडकर चौक, वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, बंगाली बाजार, पुरब बाजार, कालेज गेट, तिवारी टोला चौक होते हुए आराम कालेज मैदान में समाप्त हुआ। दौड़ के दौरान शिवदीप लांडे लगातार युवाओं से संवाद करते रहे। युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और फिटनेस पर ध्यान देने का संदेश दिया। वही हवाई अड्डा मैदान पर सैकड़ों की संख्या लोगों की भीड़ उनसे मिलने पहुंची थ...