भागलपुर, जून 26 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। संलखुआ थाना क्षेत्र के पूर्वी कोसी तटबंध पर शनिवार को एक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार फनगो गांव से तीन युवक बाइक पर सवार होकर कारू बाबा स्थान पूजा-अर्चना के लिए निकले थे। जब कोसी पुनर्वास के समीप पहुंचे, तभी सामने से एक टेम्पो गलत साइड से आ गया। उसे बचाने के प्रयास में पीछे चल रही एक अन्य बाइक से भिड़ंत हो गई, जिससे तीनों युवक ज़मीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक का इलाज चल रहा है। वहीं, फनगो निवासी संजीत चौधरी (पिता पुलेंन्द्र चौधरी) और तपेश चौधरी पिता स्व. राजाराम चौधरी को इलाज के लिए सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। इधर परिजनों के अनुसार जख्मी संजीत...