अररिया, फरवरी 18 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। पुरीख गांव में सांई बाबा के द्वितीय स्थापना दिवस पर भक्तिमय माहौल में शोभायात्रा एवं झांकी निकाली गई। भक्तों द्वारा साईं बाबा के पालकी के साथ निकली यह शोभायात्रा शिव मंदिर, कार्तिक स्थान, ठाकुरबारी स्थान, भगवती स्थान होते हुए साई दरवार पहुंचा। भक्तों द्वारा लगाये जा रहे जयकारे से माहौल भक्तिमय बना हुआ था। आयोजन कमिटी के अनिल पंडित ने बताया इस कार्यक्रम मे महा आरती, भंडारा भजन कीर्तन सहित जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। गाजेबाजे के साथ निकली यह शोभायात्रा लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। कार्यक्रम को सफल बनाने में रणजीत सिंह बबलू, देवेंद्र पंडित, बाबूसाहब पंडित, जनक पंडित, फेकन पंडित, राजू, प्रमोद, शिवम सहित ग्रामीण जुटे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...