भागलपुर, अप्रैल 24 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। गढ़ बरुआरी से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के खाली रैक की चपेट में आकर गेटमैन नंदू साह जख्मी हो गया। घटना पंचगछिया से आगे फाटक संख्या 41 पास की है। जख्मी का शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि गेटमैन गेट बंद कर बुधवार की शाम खड़ा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसके गला में जख्म पहुंचा। पहले सदर अस्पताल सहरसा में उसे आईसीयू में रखकर इलाज किया गया। रेफर बाद निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...