मधेपुरा, मार्च 6 -- सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई करने वाले कर्मी का बीते 9 माह के ईपीएफ कि राशि व बीते दो माह से वेतन नहीं मिलने पर आक्रोशित होकर बुधवार से समूहिक रूप से अनिशचितकालीन हडताल पर चले गए है।जिससे नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई ठप हो गया है।आक्रोशित सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर एकजुट होकर कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश प्रसाद को घेराव करने के लिए जुटा हुआ था।हंगामा कर रहे मजदूरों ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी 16 वार्ड में कुल 85 सफाई कर्मी कार्यरत है।जिसे बीते दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।साथ ही 9 माह का ईपीएफ कि राशि भी नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...