भागलपुर, मई 7 -- सहरसा, नगर संवाददाता। भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान पर किए गए एयर स्ट्राइक को लेकर लोगों मे जश्न का माहौल बना हुआ है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। मिठाई बांटा जा रहा है। पाकिस्तान के द्वारा पोषित आतंकवादियों के पाक अधिकृत कश्मीर स्थित ठिकानों पर हुए सर्जिकल एयर स्ट्राइक से पूरा भारत खुश है।फ्रेंड्स ऑफ आनंद के बैनर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना के इस पराक्रम के उपलक्ष्य में बाबू वीर कुंवर सिंह चौक सहरसा में मिठाइयां बांट कर खुशियों को बांटा।राजन आनंद के साथ केशर अली, अली भुट्टो एवं अन्य लोगों ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं सेना के तीनों अंगों को इस साहस पूर्ण अभियान के लिए बधाई देते हुए भारत माता की जय, वन्दे मातरम के नारों से आसमान को गुंजायमान कर दिया।मौके पर कुणाल बीरु,मोहम्मद शेख...