भागलपुर, अप्रैल 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिले में कुल 1468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के लिए 12 विशेष वाहन तैनात किए गए हैं. जो एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी पॉइंट, स्टैंडी, लीफलेट्स और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं से लैस हैं। प्रत्येक वाहन प्रतिदिन दो कार्यक्रम आयोजित करता है. जिससे जिले में हर दिन 24 कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं । इन कार्यक्रमों में जीविका और गैर-जीविका से जुड़ी महिलाएं बड़ी संख्या में भाग ले रही हैं । प्रतिदिन लगभग 5 हजार महिलाएं इन संवादों का हिस्सा बन रही हैं।रविवार को जिले के 24 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन हुआ। जिसमें 5 हजार से अधिक महिलाओं ने भाग लिया।ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त क...