भागलपुर, दिसम्बर 16 -- सहरसा, हिटी। सदर अस्पताल सहरसा से मंगलवार को पल्स पोलियो अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। अभियान का उद्घाटन अपर समाहर्ता निशांत ने बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। यह अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक संचालित किया जाएगा, जिसके तहत जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षा प्रदान की जाएगी।उद्घाटन अवसर पर सिविल सर्जन सहरसा डॉ रतन कुमार झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार विवेकानंद, डीपीओ आईसीडीएस पुष्पा कुमारी, डीपीएम विनय रंजन, डीएस डॉ एसएस मेहता, एसएमसी यूनिसेफ डॉ बंटेश नारायण मेहता, भीसीसीएस यूएनडीपी मुमताज खालिद, एसएमओ डॉ. आशुतोष कर्ण, हॉस्पिटल मैनेजर सिम्पी कुमारी सहित कई पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।एडीएम निशांत कुमार ने कहा कि पोलियो उन्मूलन के लिए यह अभियान अत...