भागलपुर, अप्रैल 27 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।नगर आयुक्त ने अवगत कराया कि ठोस कचरा संग्रहण के लिए जिलान्तर्गत विभिन्न मार्गों में गाड़ियां भेजी जा रही है। जिसके माध्यम से संग्रहण कार्य को निष्पादित किया जा रहा है। बुडको से प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त है। समीक्षा के क्रम में कोसी नदी के प्रदूषण मुक्ति के लिए सभी संबंधित विभागों विभागीय स्तर पर प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका की अपेक्षा की गई । कोसी नदी किनारे विकास के संबंध में विचार-विमर्श के दौरान कारू खिरहरि मंदिर के समीप स्नान घाट निर्माण तथा सामुदायिक शौचालय निर्माण, शुद्ध पेयजल के लिए आवश्यक संरचना पर बल दिया गया। इसके लिए आवश्यक कारवाई करने का निर्देश पीएचईडी कार्यपालक को दिया गया। जैव चिकित्सा अवशिष...