अररिया, नवम्बर 25 -- पतरघट, एक संवाददाता। पतरघट थाना क्षेत्र के मिल्लतनगर लक्ष्मीपुर वार्ड 11 में एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। रामनगर सिरहा निवासी मोहम्मद तसौवर ने थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी काजल खातुन के गायब होने की शिकायत की है। तसौवर ने बताया कि उनकी शादी काजल खातुन से इस्लामिक रीति - रिवाज के अनुसार सात वर्ष पूर्व हुई थी और उनका एक छह वर्षीय बेटा भी है। वह तीन माह से पतरघट में परिवार के साथ रह रहे थे। बीते शुक्रवार को मजदूरी कर शाम घर लौटने पर उन्होंने देखा कि घर में केवल उनका छोटा बेटा मौजूद था। पत्नी को न पाकर उन्होंने पहले अपनी मां से पूछताछ की, तो उन्होंने बताया कि वह आस-पड़ोस में गई होगी। देर रात तक घर न लौटने पर तसौवर ने रिश्तेदारों और आसपास के लोगों से संपर्क कर खोजबीन की, परंतु कोई जानकारी नहीं मिली। मामल...