भागलपुर, अगस्त 3 -- सहरसा, बैखोफ अपराधियों ने रविवार की सुबह दिनदहाड़े पतरघट थाना क्षेत्र के कहरा पस्तपार मुख्य मार्ग स्थित धबौली मैदान समीप बोलेरो पिकअप चालक को गोली मारकर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया ।जख्मी चालक को इलाज के लिए मधेपुरा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। गोली जख्मी चालक के हाथ में लगी है।मामले की जानकारी मिलने सर एसडीपीओ आलोक कुमार, पतरघट थाना अध्यक्ष रौशन कुमार , पस्तपार थाना अध्यक्ष अरमोद कुमार सहित जिला आसूचना इकाई टीम घटना स्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल में जुट गई है ।फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार बिहारीगंज से एक व्यापारी का सामान खरीदने के लिए पिकअप मधेपुरा जा रहा था। कितनी राशि लूट हुई है इसका पता व्यापारी के आने के बाद ही पता चलेगा। जानकारी के अनुसार नौ लाख रुपये से अधिक की राशि लूट होने की बात कही जा रही है। सुब...