भागलपुर, नवम्बर 13 -- सहरसा। पटेल मैदान में आयोजित हॉकी प्रैक्टिस मैच के दौरान खेल प्राधिकरण, पटना के असिस्टेंट डायरेक्टर एवं एनआईएस कोच नरेश चौहान का आगमन हुआ। इस अवसर पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ सहरसा के अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने पाग और चादर ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के प्रमोद कुमार झा ने सभी खिलाड़ियों से अतिथि का परिचय कराया। चौहान ने खिलाड़ियों को तकनीकी प्रशिक्षण के संबंध में मार्गदर्शन दिया और उन्हें अनुशासन और टीम भावना के साथ खेलते रहने की प्रेरणा दी। मौके पर शशि भूषण, मानस आनंद, खुर्शीद अंसारी और राजू कुमार सहित अन्य उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रैक्टिस मैच में प्रियांशु राज, ओबेदुर रहमान, हिबजू, गोलू, अनु, राजकुमार, विशाल, शिवनंदन, त्वरित आदि खिलाड़...