भागलपुर, जुलाई 7 -- सत्तर कटैया। एक संवाददाता। बिजलपुर पंचायत में 9 जुलाई को मुखिया पद के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर सोमवार को प्रखणड कार्यालय में मतदान कर्मियों ने योगदान लिया। प्रखण्ड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार साह ने बताया कि उपचुनाव में ड्यूटी पर लगे सभी मतदान कर्मियों सहित सुरक्षित कर्मियों ने योगदान ले लिया है। सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक कागजात सहित अन्य सामान उपलब्ध करा दी गई है। सभी मतदान कर्मियों को मतदान स्थल एवं गांव चिन्हित कर दिया गया है जहां वे 9 जुलाई को मुखिया पद के लिए हो रहे उपचुनाव में स्वच्छ मतदान करायेंगें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...