भागलपुर, जून 6 -- सत्तर कटैया। कोसी विकास संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा और संरक्षक सह पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर बिहार के सहरसा जिले के पंचगछिया गांव में राय बहादुर लक्ष्मी नारायण सिंह संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग की है। पत्र में संरक्षक ने उल्लेख किया है कि बिहार जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध राज्य में आज तक एक भी संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं हो सकी है, जिससे राज्य के हज़ारों होनहार छात्र-छात्राओं को संगीत की उच्च शिक्षा के लिए अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव केवल कोसी ही नहीं, बल्कि सीमांचल और मिथिलांचल की सांस्कृतिक गरिमा से भी जुड़ा है, क्योंकि राय बहादुर लक्ष्मी नारायण सिंह जी इस पूरे क्षेत्र के संगीताचार्य, स्वतंत्रता सेनानी और सांस्कृतिक...