भागलपुर, सितम्बर 1 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।बीएनएमयू मधेपुरा के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित नेक्स्ट जेनरेशन केमिस्ट्री इनोवेशन ड्राइविंग द फ्यूचर विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। शोध, नवाचार व् शैक्षणिक उत्कृष्टता के दिशा में इस सम्मेलन में देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों, अनुसंधान संस्थानों और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से आए विद्वानों, शिक्षकों, शोधार्थियों और छात्रों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा सम्मलेन में पोस्टर व विभिन्न टेक्नीकल सत्र में ओरल में करीब सौ से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। मौखिक प्रस्तुति में डॉ राज कुमार सरदार को सर्वश्रेष्ठ ओरल प्रेजेंटेशन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने इस कांफ्रेंस में जैविक विधि से प्लास्टिक विघटन विषय पर प्रकाशित अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। उम...