भागलपुर, मार्च 5 -- सहरसा, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई। कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गन्ना उद्योग विभाग एवं जल संसाधन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए। निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि के लिए आवश्यक कारवाई का निर्देश दिया गया है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक के अवसर पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी,उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...