भागलपुर, मई 5 -- सहरसा। सहरसा न्याय मंडल के निरीक्षी न्यायमूर्ति जितेंद्र कुमार ने न्यायालय का निरीक्षण किया । 10 .30 बजे न्यायालय पहुंच कर न्यायमूर्ति ने प्रत्येक कोर्ट रूम में चल रहे सुनवाई का निरीक्षण किया। 12 बजे टेन कोर्ट बिल्डिंग में केस स्टेटस की जानकारी के लिए बनाए गए नव निर्मित ई सेवा केंद्र का उदघाटन किया और टेन कोर्ट बिल्डिंग परिसर में वृक्षारोपण किया। इससे पूर्व न्यायमूर्ति ने कारा मंडल का निरीक्षण किया । पुलिस लाइन के पास अवस्थित प्लेस का सेफ्टी पहुंचकर न्यायमूर्ति ने संरक्षित किशोरों से बातचीत की तथा उनके द्वारा बनाए गए पेंटिंग को देखकर खुशी जाहिर । बच्चों से पढ़ाई लिखाई संबंधी बातचीत कर उन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया । पूर्व निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के समापन के बाद न्यायमूर्ति सर्किट हाउस पहुंचे। 2.50 बजे उन्हें गॉड ऑ...